यह एक आधुनिक प्रोडक्ट है जो सभी प्रकार की फसलों में, सभी प्रकार की इल्लीयों जैसे कपास में डेडु की इल्ली, फल छेदक, स्पोडोप्टेरा, हेलीयोथीस को मारनेवाला आदर्श जैविक किट नाशक है। इसके प्रयोग से लंबे समय तक फसल को इल्लीयो के प्रकोप से बचाता है।
२० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ ।
२० मिली, १०० मिली, २५० मिली, ५०० मिली, १ लिटर
यह कीटनाशक दिमक नियंत्रण उत्पाद है । यह सक्रिय संघटक एक दिमक और दुसरे के बीच स्थानांतरित हो जाता है। इसे कोइ भी पेस्टीसाइड के साथ मिलाया जा सकता है । इसको मीर्च, कपास में आनेवाले कीटो का नाश करने हेतु भी कीया जाता है।
२० से २५ मीली. प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२० मीली, १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली, १ लीटर
पाइरिपरोक्सीफेन १०% + बाईफैनथरिन १०% ई.सी. योगिक है जिसमें कीट विद्धि रोधक व एक अन्तःप्रवाही कीटनाशक है यह संयोजक उत्पाद कपास में सफेद मक्खी कीट की रोकथाम के लिये बहु-कार्यवाही नियंत्रण प्रदान करती है। यह सीधे भ्रण चरण के कीटो को समाप्त करती है साथ ही प्रजनन क्षमता को भी बाधित करता है। पायरिपरोक्सीफेन मे बाइफेनथरिन का मिश्रण वयस्क सफेदीमक्खी को भी समाप्त करता है, अर्थात यह उत्पाद दोनो चरणो पर पूर्ण रोकथाम प्रदान करती है। यह कीटो की वृद्धि को भी रोकता है।
२० से २५ मीली. प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२० मीली, १०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली, १ लीटर
यह एक बिलेय दानेदार कीटनाशक है जो नियोनीकोटीनॉईड समूह की तीसरी पीढी का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें २० प्रतिशत (भार/भार) डायनोटेफुरान सक्रिय तत्व है। यह अंतरप्रवाही कीटनाशक है जो धान का भूरा फुदका कीट, कपास के माहु, तेला, चुरदा, सफेद मक्खी का नियंत्रण करता है।
८ से १० ग्राम प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
१०० ग्राम, २५० ग्राम
प्रोफेनोफॉस ४०% + फेनपायरॉक्सिमेट २.५% ई सी यह एक प्रभावी संयोगी कीटनाशक है, इसका प्रयोग मिर्च के चुरदा, लालचिंचडी तथा छेदक के नियंत्रण हेतु है।
३० से ३५ मीली. प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
५०० मीली, १ लीटर
लुफेन्युरोन ५.४ प्रतिशत व/व ई.सी. एक कीट वृध्दी रोधक है जो कि कईटिन निर्माण में बाधा पहुंचाता है। यह इल्लियों को एक अवस्था से दूसरी अवस्था में बदलने से रोकता है तथा इस प्रकार लये क्यूटिकल को बन्ने नहीं देता। इसकी सिफारिश पत्ता गोभी के हीरक पतंगे, उर्द में फली छेदक तथा मिर्च में फल छेदक की रोकथाम के लिए की जाती है।
२० से २५ मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मीली, ५०० मीली, १ लीटर
यह एक जैविक टेकनोलोजी रीसर्च प्रोडक्ट है, जो अति शक्तिशाली कीटको के लिए प्रभावी है। इसका इस्तेमाल कपास में आनेवाली सभी प्रकार की इल्लियों की रोकथाम के लिये किया जाता है।
५ से ७ मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
५० मिली, १०० मिली, २५० मिली
एबामेक्टिन १.९ % ई. सी. एक बहु उपयोगी कीटनाशक मकडी नाशक है जिसका उपयोग गुलाब में दो धब्बों वाली स्पाइडर माइट के नियंत्रण हेतु किया जाता है। चेतावनी: १. यह उत्पाद मछलीयों अकशेरूकीयों पक्षियों एवं मधुमक्खीयों के लिए जहरीला है इसका प्रयोग ऐसे स्थान पर नही करना चाहिए जहां पर मत्स्यपालन हो और जब मधुमक्खीयाँ सक्रिय रूप से भोजन के लिए घूम रही हो। २. सजावटी उद्देश्य के अलावा उगने वाले गुलाब की फसल पर इस उत्पाद का उपयोग नही किया जाएगा।
१५ से २० मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
१०० मीली, २५० मीली, ५०० मीली
इस कीटनायक का उपयोग चाय फसल के चुरदा, गुलाबी चुन, बैंगनी रंग का धुन, गहरे लाल रंग का धुन, लाल जाला बनाने वाली धुन, माहू इल्ली और हेलोपेल्टिस, कपास की फसल में सफेद मक्खी व रोडे की सुंडियां, मिर्च में मकडी व चुरदा, चना व अरहर में फली छेदक इल्ली, सोयाबीन में गर्डल बीटल, तना मक्खी व भवन (मकान) में दीमक की रोकथाम के लिए किया जाता है।
८ से १० ग्राम प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
१०० ग्राम, २५० ग्राम, ५०० ग्राम
इसका प्रयोग कपास पर लगनेवाले डोडे की सूंडी एवं सफेद मख्खी के नियंत्रण हेतु कीया जाता है। धान में तना छेदक, पत्ता मोडक और हरी पत्ती का तेला के लिये भी किया जाता है ।
२५ से ३० मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मीली, ५०० मीली, १ लीटर
यह एक प्रणालीगत पाइरेथ्रोइड कीटनाशक है। यह चाय और सेब में टछ मोस्किटो बग और रेड स्पाइडर धुन के नियंत्रण के लिए अनुसंसित है । सभी प्रमुख फसलों पर जैसिड, व्हाइटफ्लाय, होपर, थ्रिप्स और एफिड्स को नियंत्रित करने में मदद करता है ।
२० से २५ मीली. प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मीली, ५०० मीली, १ लीटर
क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल १८.५ भा/ भा एससी सी का उपयोग धान के तना छेदक तथा पत्ता मोडक, पत्ता गोभी के चमकीले पंतगे, कपास के अमेरिकी बोल वर्म, धब्बेदार सुंडी तम्बाकु की इल्ली, गन्ना के दीमक, अगेता तना छेदक, शुट बोरर, टॉप शुट बोरर, टमाटर के फल छेदक, मिर्च के फल छेदक, सोयाबीन के हरे अर्ध छल्ला कीट, तना मक्खी गरडल बीटल, बैंगन के फल और तना छेदक, अरहर के दाल फली छेदक, कलगी वाला पतंगा, फलिया मक्खी तथा चना, उड़द, करेला तथा भिन्डी के फली छेदक, मक्का में धब्बेदार तना छेदक और मूंगफली में तम्बाकू सूडी आदि कीटों की प्रभावशाली रोकथाम के लिए किया जाता है।
५ से ७ मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
६० मिली, १५० मिली
इस कीटनाशक का उपयोग धान के कर्कश रोमिल पर्ण वेलनक, पोंगा गाइ, तना छेदक, कपास के माहु, डोडे की सुंडी सफेद मक्खी, कजरा कीट, सब्जियों व फलों के कीटों की रोक थाम और दीमक से इमारतों व लकड़ी के बचाव एंव बीज शोधन व मिट्टी शोधन के लिये किया जाता है।
३० से ३५ मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मिली, ५०० मिली, १ लीटर
इस कीटनाशक का उपयोग कपास के माहू, तेला, चुरदा, सफेद मक्खी, अमेरिकन डोंडे की सूंडी, चितीदार डोडे की सूंडी, गुलाबी डोडे की सूंडी तम्बाकु की सूंडी तथा धान के तना छेदक व पता मोडक की रोकथाम के लिये किया जाता है।
३० से ३५ मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
५०० मिली, १ लीटर
इस का उपयोग भिंडी के तना ओर फल छेंदक व तेला तथा बैंगन के तनाव फल छेदक, तेला इपीलेकना आदि कीटों की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाता है।
३० से ३५ मिली प्रति १५ लीटर पानी में।
२५० मिली, ५०० मिली, १ लीटर
इस का उपयोग कपास में डोडे की सुंडिया, टमाटर और भींडी में आनेवाले फल छेदक और धान में तना छेदक, पत्ता लपेट सुंडी, हरी पत्ती के फुदके एवं व्हर्ल मैगट और मिर्च में आनेवाले फल छेदक का नाश करने के लीये कीया जाता है।
१० से १२ मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
१०० मीली, २५० मिली, ५०० मिली
डायनोटीफ्युरोन १५% + पायमेट्रोजिन ४५% डब्ल्यू. जी. पानी में घुलने वाला दानेदार फार्मूलेशन है जो संपर्क और अंतरप्रवाही कीटनाशक है। यह ट्रांसलेमिनार गतिविधि से कार्य करता है। और इसकी सिफारिश धान की फसल में भूरा फुदका (नीलापर्वता लुगेंस), सफेद पीठ का फुदका (सोगाटेल्ला फुरसिफेरा), हरा पत्तों का फुदका (नेफ़ोटेटिकस वीरेसेन्स) तथा राईस इअरहेड बग (लेप्टो कोरिसा अकूटा) के नियंत्रण के लिए किया जाता है। सावधान: यह उत्पाद मधुमखी के लिए विषेला है इसलिए इसका प्रयोग मधुमखिओ के सक्रीय होने पर न करें। उत्पाद मछली और जलीय अक्शेरुकिय के लिए थोड़ा विषेला है। लेबल और पत्रक पर निर्धारित फसलों के अलावा अन्य फसलों पर उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
८ से १० ग्राम प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
१०० ग्राम, २५० ग्राम
इमामेक्टिन बेन्जोयेट कपास की डोडे की सुडियों, भिंडी की तनाव फल छेदक, गोभी के हीरक पीठ पतगें, मिर्च के फल छेदक, चुरदा, धुन, बैंगन के तनाव फल छेदक इल्ली, अरहर व फली छेदक की रोकथान के लिए सिफारिश की जाती है।
१० ग्राम प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
१०० ग्राम, २५० ग्राम, ५०० ग्राम
यह एक केप्सुल ससपेन्शन सुत्रीकरण है । ईस की कपास में सुडिर्यां, भिंडी व टमाटर के फल छेदक ईल्ली, धान के तना छेदक व पत्ता मोहक, बैंगन के तना व फल छेदक ईल्ली, अंगूर के चुरदा व पिस्सु बीटल व मिर्च के चुरदा व फल छेदक के नियंत्रण के लिए सिफारीश की जाती है।
३५ से ४० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
५०० मिली, १ लिटर
यह प्रोडक्ट एक उमदा प्रकार की कीटनाशक है । इसका प्रयोग कपास, चावल, मूंगली, बैगन, गोभी, फूलगोभी, टमाटर आदि में आनेवाली बोलवर्म, लीफ रोलर, स्टेम बोरर, हिसपा, जैसिड, थ्रिप्स को रोकने में इस्तेमाल किया जाता है।
३० से ४० मीली. प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
५०० मीली, १ लीटर
यह एक संरक्षणात्मक और जडमूल से रोगों का नाश करनेवाला फफूंदीनाशक है । सभी तरह की फफूंद के सामने बहु उपयोगी साबीत होता है। इसी संयोजन की कम्पेरीजन में पाक के लीए सुरक्षीत है।
२० से २५ मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मीली, ५०० मीली, १ लीटर
यह एक संरक्षणात्मक और जडमूल से रोगो का नाश करनेवाला फफूंदीनाशक हैं । सभी तरह की फफूंद के सामने बहु उपयोगी साबीत होता है। इसी संयोजन की कम्पेरीजन में पाक के लीए सुरक्षीत है।
२० से २५ मीली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मीली, ५०० मीली, १ लीटर
यह एक ब्रोड स्पेक्ट्रम जंतुनाशक प्रोडक्ट है। इस की सीफारीश कपास में आनेवाली मोलोमशी, थ्रिप्स, हरा चूसिया एवं गोबी में डायमंड बेक मोथ (डीबीओम) खानेवाली कीटको के नियंत्रण के लिये कीया जाता है ।
२० से २५ मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मिली, ५०० मिली, १ लिटर
इसका उपयोग गेहू के काला और भूरा विगलन, मक्का के पतों का अंगसारी और मृदरोमिल आसिता, धान का सहसामारी जवार, आलू, टमाटर, सेब, अंगूर, मिर्च, फूलगोभी, केला, अमरूद, मूंगफली व जीरा खेत की फसलो के फफूंद रोगों की रोकथाम के लिए किया जाता है।
३५ से ४० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
५०० मिली, १ लीटर
बडी संख्या में फसलों में चूसने कीड़े की विस्तृत श्रृंखला को नियंत्रित करने के लिए यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम प्रणालीगत कीटनाशक है। यह पहली थियानोइकोटिनिल यौगिक है जो कीटनाशकों के नियोनिकोटिनोड्स वर्ग से संबंधित है। आईपीएम कार्यक्रम में उपयोग के लिए एपयुक्त फायदेमंद कीड़ों के लिए सुरक्षित है।
८ से १० ग्राम प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
१०० ग्राम, २५० ग्राम, ५०० ग्राम, १ किलो.
यह कपास के फसल में होने वाले कीट जैसे तेला, माहु और सफेद मख्खी, ज्वार व मक्का की प्ररोह मख्खी, गेहूँ के दीमक, भिंडी के तेला, धान के चुरदा, हरा पत्ती का फुदका व चक्रिय मेगोट, सुरमुखी के तेला व चुरदा, सोयाबीन के तना मख्खी तथा मिर्च के चुरदा के बीज उपचार द्वारा नियंत्रण के लिए सिफारीश की जाती है
१५ से २० मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मिली, ५०० मिली, १ लीटर
यह एक अनुठा संयोजन उत्पाद है जिसमें दो मोड वाला डिफरन्ट कोम्बीनेशन प्रोडक्ट है। ज्यादातर इसे कपास और मिर्च में आनेवाली सफेद मख्खी के नियंत्रण के लिये इस्तेमाल किया जाता है।
२० से २५ मिली प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
५०० मीली, १ लीटर
टौलफीनपाइराड १५% ई.सी. एक बहुउपयोगी सम्पर्क कीटनाशक है। जिसका उपयोग पत्ता गोभी, भिण्डी, कपास, जीरा, मिर्च, आम, प्याज के कीटों के नियंत्रण हेतू किया जाता है।
२० से २५ मीली. प्रति १५ लीटर पानी के साथ।
२५० मीली, ५०० मीली, १ लीटर
इसका उपयोग मुंगफली, कपास, जीरा, टमाटर और गन्ने में लगनेवाले सफेद ग्रेब की रोकथाम के लिये कीया जाता है । यह प्रोडक्ट रसायण विज्ञान के दो मोड का एक संयोजन है जो कीटों (प्रणालीगत और अंर्तग्रहण/संपर्क) के खिलाफ दोहरी कारवाई करता है। चूसनेवाले कीटों के खिलाफ इस्तेमाल कीया जा सकता है।
५-७ ग्राम प्रति पम्प.
४० ग्राम, १०० ग्राम
प्रणालीगत संपर्क और पेट गतिविधि कीटनाशक के रूप में काम करता है। यह जड़ों और पत्तियों द्वारा तेजी से अवशोषित होता है। बॉलवर्म एफिड बडवर्म फूल फीडर फल छेदक चना फली छेदक बालों वाले जैसिड्स एफिड्स थ्रिप्स व्हाइट फ्लाई आदि जैसे चूसने वाले कीड़ों के लिए उत्कृष्ट को नियंत्रित करता है। कपास, जीरा, मूंगफली, मिर्च में किया जाता है।
२५-३० मीली प्रति पम्प .
२५० मीली, ५०० मीली, १ ली.
यह व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है। यह आसानी से अवशोषित हो जाता है, अधिकांश रसायनों के साथ संगत, जड़ों के माध्यम से और इसमें अच्छी ट्रांसलैमिनर क्रिया होती है।
८-१६ ग्राम प्रति पम्प.
१०० ग्राम, २५० ग्राम.
सभी प्रकार के रस चूसक कीटों को नियंत्रित करता है। यह जल्द ही अवशोषित होकर अधिक समय तक रस चूसने वाले कीटों जैसे थ्रिप्स, एफिड्स, जैसिड्स, पॉड बोरर, डीबीएम आदि का भी प्रभावशाली नियंत्रण करता है। इसका उपयोग कपास, मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी धान तथा अन्य फसलों में कीटों के नियत्रंण के लिये होता है।
२५-३० मीली प्रति पम्प.
२५० मीली, ५०० मीली, १ ली.
यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशक है। जिसका इस्तेमाल मच्छर, धर की मक्खीयों, कोकरोच और कई अन्य कीडो की रोकथाम के लिये किया जाता है।
६२.५ ग्राम प्रति ६ ली. पानी मे
६२.५ ग्राम.